Shoaib Akhtar wants Bollywood superstar Salman Khan to play his role in biopic | वनइंडिया हिंदी

2020-05-04 201

Shoiab Akhtar was asked to name his choice as a lead actor in his own biopic, if it is ever made. The veteran pacer answered in a jiffy and named Bollywood superstar Salman Khan for his dream project.

शोएब अख्तर से जब पूछा गया कि अगर उनकी बॉयोपिक यानी उन पर कोई फिल्म बनती है तो किस हीरो को उनकी भूमिका निभानी चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए सबसे फिट सलमान खान होंगे। सलमान खान पिछले कई साल से एक्शन फिल्में करते आ रहे हैं और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सलमान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

#ShoaibAkhtar #SalmanKhan #Biopic